Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 3

भाग 3
आखिरकार ऑडिशन का दिन भी आ गया, पंद्रहवां नंबर था उनका। बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था डांस शो का सेट, हर जगह पर डांस जजों के फोटो लगे हुए थे। डांस शो को जज कर रहे थे मीरा शर्मा, पीटर लुइस और साइमन परेरा।

तारा बहुत घबरा रही थी, घबराहट के मारे उसके पसीने छूट रहे थे। अमर ने उसका हाथ अपने हाथों में लिया और उसकी आँखों में देखकर कहा….. तारा आल इस वैल…. तुम बहुत अच्छी डांसर हो तारा, ऐसे घबराओ मत, हम मिलकर धमाल मचाएंगे तुम देखना।
तभी हमारा नंबर आ गया और हमें स्टेज पर बुलाया गया।

जज मीरा शर्मा ने हमारा स्वागत किया…. अमर और तारा आपका स्वागत है डांसिंग कपल डांस शो में। अच्छा पहले यह बताइए कि आप कब से डेट कर रहे हैं?

अमर ने कहा……. मैडम…...तारा और मैं एक ही डांस स्कूल से हैं। हमें 2 साल हो गये है साथ डांस सीखते हुए। पहले हमारे बीच दुश्मनी थी, फिर दोस्ती हुई और अब प्यार।

तारा मुस्कुराते हुए अमर की तरफ देखती हुई बोली…… मैडम हम 6 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इतने में पीटर लुइस सर बोलते है…. चलो देखते हैं तुम दोनों के बीच कितनी केमिस्ट्री है?

डांस शुरू किया जाये…… म्यूजिक स्टार्ट…
अमर और तारा ने सुन साथिया वाले गाने पर कंटेम्पररी डांस करना शुरू किया। दोनों के डांस में वो जादू था, उनके बीच वो केमिस्ट्री थी जिसका उन्हें भी पता नहीं था।

साइमन परेरा को डांस इतना अच्छा लगा कि वो अपनी सीट से खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे, फिर मीरा शर्मा और पीटर लुइस ने भी खड़े होकर अमर और तारा की परफॉरमेंस के लिए तालियाँ बजाने लगे।
साइमन परेरा ने कहा…. अमर और तारा एक भी स्टेप में गलती नहीं की तुम दोनों ने वाह….. मेरी तरफ से हाँ है।
मीरा शर्मा और पीटर लुइस एक साथ बोले…..हम दोनों की तरफ से भी ….हाँ है। जज मीरा शर्मा ने जाकर डांसिंग कपल का लॉकेट दोनों को पहनाया।

अमर और तारा बहुत खुश थे। तारा ने तो ख़ुशी से अमर को गले ही लगा लिया। तभी अमर बोला…. हम गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं है, हम सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं।
तारा एकदम अमर से अलग हो गयी और बोली….. हाँ-हाँ मुझे याद है।

आज तारा ने मन में पहली बार अमर के लिए कुछ महसूस किया था और अमर के मन में भी कुछ तो था लेकिन दोनों ही अड़ियल थे इस मामले में। उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी कि वो एक्टिंग कर रहे हैं।

तारा और अमर दोनों के घरवाले बहुत खुश थे, दोनों ने ही अपने परिवार वालों को बता रखा था कि वो कोई डेटिंग नहीं कर रहे हैं, सिर्फ डेट करने का नाटक कर रहे हैं। इस बात से दोनों के परिवार वाले निश्चिन्त थे कि घबराने वाली कोई बात नहीं है।

अब अमर और तारा के सामने एक और चुनौती थी टॉप 10 में जगह बनाने की। दोनों जी जान से मेहनत कर रहे थे। दिन रात बस डांस की प्रैक्टिस चला करती थी। उन्हें अबकि बार डांस करना था " गूंजी सी है सारी फ़िजा, जैसे बजती हो शहनाइयां"........इस गाने को रितेश सर ने सेट किया था।

इस गाने में डांस के साथ-साथ रोमान्स का तड़का भी चाहिए था। वो बार-बार अमर से कहते तारा की आँखों में देखकर डांस करो, तारा तुम्हें ऐसा लगना चाहिए जैसे आज अमर ने तुमसे पहली बार अपने दिल की बात कही है। दोनों बहुत मेहनत कर रहे थे लेकिन गाने में से रोमांस गायब था। रितेश सर बोले ये कपल्स का डांस शो है, तुम लोग कपल हो भी कि नहीं या झूठ बोलकर आये हो?

अमर एकदम से बोला….. नहीं- नहीं सर ऐसा कुछ नहीं है।
दुबारा से प्रैक्टिस शुरू हुई और इस बार अमर ने इस तरह से देखा तारा की आँखों में कि तारा भी अपने आपको उसके साथ बहने से रोक नहीं पाई। आज डांस करते वक़्त अमर की छुअन में अलग सा एहसास था जिसे तारा का दिल महसूस कर पा रहा था।

अमर और तारा के डांस ने इस बार भी तीनों जजों का मन जीत लिया था और वो टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए थे।

❤सोनिया जाधव

   14
3 Comments

Arshi khan

17-Dec-2021 09:03 PM

Kuch to hua h, kuch ho gya h, ek hi song yad aa raha h..

Reply

Karan

13-Dec-2021 12:41 PM

Ye कॉन्सेप्ट बहुत कॉमन सा है, लेकिन लिखा इंट्रेस्टिंग है आपने...

Reply

fiza Tanvi

11-Dec-2021 04:13 PM

Good

Reply